 
 
                                    विपक्ष ने गिरा दिया है सार्वजनिक विमर्श का स्तर: जेटली
										    दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ विवाद में लगातार विपक्ष के हमलों का निशाना बने अरुण जेटली ने गुरुवार को केजरीवाल और उनकी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पदों पर बैठे लोगों को अभद्रता करने का अधिकार नहीं मिला हुआ है। जेटली ने आप समेत कांग्रेस पार्टी पर भी सार्वजनिक विमर्श के स्तर को गिराने का आरोप लगाया।   										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    