![फिर आतंकी हमले का शिकार हुआ फ्रांस, इस बार 84 मरे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ca23230edb3bdfb2636f333581c2a226.jpg)
फिर आतंकी हमले का शिकार हुआ फ्रांस, इस बार 84 मरे
फ्रांस एक बार फिर आतंकी हमले का शिकार हो गया है। इस बार यह हमला फ्रांस के नेशनल डे वाले दिन हुआ है। देश के शहर नीस में नेशनल डे का जश्न मना रहे लोगों पर एक आतंकी ने ट्रक चढ़ा दिया और उन्हें कुचल-कुचल कर मारना शुरू कर दिया जिसमें 84 लोगों के मारे जाने की खबर है।