![स्वाधीनता दिवस पर कश्मीर, असम में आतंकी हमला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/de7c73a9df53a93a3bb824edf0bb9fa8.jpg)
स्वाधीनता दिवस पर कश्मीर, असम में आतंकी हमला
भारत की आजादी के समारोह को बाधित करने की कोशिश आतंकवादी हर वर्ष करते हैं और उन्हें हर बार मुंह की खानी पड़ती है। इस बार भी आतंकी अपनी कोशिश से बाज नहीं आए हैं और इस बार भी उन्हें भारतीय सुरक्षा बलों से टकराना पड़ा है।