![सीआईए ने किया था राजीव गांधी की हत्या का पूर्व आकलन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/46d9f2d4c9f1a426bdb2750fcf814fe7.jpg)
सीआईए ने किया था राजीव गांधी की हत्या का पूर्व आकलन
राजीव गांधी की वर्ष 1991 में हत्या होने से पांच साल पहले ही अमेरिकी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) ने एक बहुत विस्तृत एवं संपूर्ण रिपोर्ट तैयार की थी कि यदि राजीव गांधी की हत्या हो जाती है या वह भारतीय राजनीति के परिदृश्य से अचानक चले जाते हैं तो क्या होगा।