मौलवियों से बेखौफ नाहिद ने कहा मैं नहीं डरती, मरते दम तक गाती रहूंगी
पूर्वोत्तर राज्य असम की 16 वर्षीय युवा गायिका नाहिद आफरीन के खिलाफ ताबड़तोड़ 46 फतवे जारी कर मौलवियों ने उन्हें सार्वजनिक रुप से गाने से मना किया गया है। मौलवियों ने इसे शरई कानून के खिलाफ बताया है।