![एक बार फिर आयकर विभाग के सामने पेश नही हुईं मीसा भारती](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/555e842e54869b6142ebbe364354d09f.jpg)
एक बार फिर आयकर विभाग के सामने पेश नही हुईं मीसा भारती
बेनामी संपत्ति मामले में फंसीं मीसा भारती ने आज एक बार फिर आयकर विभाग के सामने पेश नहीं हुईं। विभाग ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश के खिलाफ समन जारी किया था।