![‘कार्रवाई सिर्फ अवैध बूचड़खानों पर, न डरें लाइसेंस धारी’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/462cb0f41ff67bb941d6ac2489e07716.jpg)
‘कार्रवाई सिर्फ अवैध बूचड़खानों पर, न डरें लाइसेंस धारी’
पशु वधशालाओं पर यूपी सरकार की कार्रवाई का विरोध करते हुए मांस विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल बेमियादी है। मीट कारोबारियों ने शनिवार से ही अपनी दुकाने बंद रखी हैं। मछली और चिकन बेचने वाले भी अब इस हड़ताल में शामिल हो गए हैं।