छुआछूत : गुजरात में 27 दलित परिवारों को गांव से निकाला
गुजरात में दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के बंसकअनथा जिले से 27 दलित परिवारों को छुआछूत की वजह से उन्हीं के गांव से निकाले जाने की खबर है। मीडिया के अनुसार ये सभी परिवार अब अपने गांव से 15 किलोमीटर दूर शरणार्थियों की तरह रहने पर मजबूर हैं।