![सवालों से बचने के लिये पुराने नोट एक बार में ही जमा करें: जेटली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a0e62156fafef95a688fcd742b5949ae.jpg)
सवालों से बचने के लिये पुराने नोट एक बार में ही जमा करें: जेटली
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज रात कहा कि अगर कोई एक बार में पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोट जमा करता है तो कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा लेकिन बार-बार पैसा जमा करने पर प्रश्न पूछे जा सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को जमा करने संबंधी नियम कड़े किये जाने के बाद उन्होंने यह बात कही।