![बारिश होने के बावजूद देश के बड़े हिस्से में सूखे का संकट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f5c71e4afd83d742ac5d922fabc3cf15.jpg)
बारिश होने के बावजूद देश के बड़े हिस्से में सूखे का संकट
लगातार दो सालों तक सूखे के बाद भारत में औसत बारिश हुई है। बारिश अगस्त के अंत तक 100 फीसदी के औसत से 2 प्रतिशत कम थी। लेकिन इसके बावजूद देश के एक तिहाई से ज्यादा हिस्से में कम बारिश हुई है। जिस कारण से यहां सूखे का संकट उत्पन्न होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।