![माल्या इस वर्ष 4000 करोड़ रुपये चुकाने को तैयार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/eeaf14dfbc8b356c916b87a7a441c549.jpg)
माल्या इस वर्ष 4000 करोड़ रुपये चुकाने को तैयार
ऋणदाता बैंकों के दबाव और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की कार्रवाई की वजह से देश छोड़कर गए शराब कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि वह इस वर्ष बैंकों को 4000 करोड़ रुपये तक का भुगतान कर देंगे।