![किसानों के लिये नकदी निकासी की सीमा बढ़ी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fb08aa075862cda15fe13991a4c62d6c.jpg)
किसानों के लिये नकदी निकासी की सीमा बढ़ी
सरकार ने खेती किसानी के क्षेत्रा में नकदी की समस्या को देखते हुये आज किसानों और छोटे व्यापारियों को बैंकों से नकदी निकालने में कुछ राहत दी है। किसान और छोटे व्यापारी अब बैंकों से सप्ताह में 50,000 रूपये तक की नकदी निकाल सकेंगे।