नारायण सामी बोले किरण बेदी से कोई मतभेद नहीं
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायण सामी ने कहा कि उनके मंत्रिमंडल और उपराज्यपाल के बीच किसी प्रकार का मतभेद नहीं है। सामी का बयान ऐसे समय आया है जब राज्य में इस बात को लेकर लगातार चर्चा हो रही है कि उपराज्यपाल से मतभेद है।