![विराट बोले, मेजबान वेस्टइंडीज का टीम इंडिया कर सकती है क्लीन स्वीप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/68510f6fe2a67f4d1e012854803b8838.jpg)
विराट बोले, मेजबान वेस्टइंडीज का टीम इंडिया कर सकती है क्लीन स्वीप
मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा टेस्ट में टीम इंडिया की पारी और 92 रन के अंतर से जीत एशिया के बाहर देश की सबसे बड़ी जीत है। जीत से उत्साहित कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वे सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप कर सकते हैं।