![खुल गए पुस्तक मेले के दरवाजे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4ef3f05728ce703a81d2ce04b05ab5bc.jpg)
खुल गए पुस्तक मेले के दरवाजे
सबसे ज्यादा प्रतीक्षित कार्यक्रम का अवॉर्ड यदि पुस्तक मेले के नाम किया जाए तो भी गलत नहीं होगा। किसी भी पर्व-त्योहार से ज्यादा इस मेले को लेकर उल्लास रहता है। हर साल दिल्ली के प्रगति मैदान में लाखों की संख्या में पुस्तक प्रेमी जुटते हैं।