दिल्ली के गाजीपुर इलाके में शुक्रवार को कूड़े के पहाड़ का हिस्सा टूटकर गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है। हादसे के अगले दिन शनिवार को भी यहां राहत-बचाव कार्य जारी हैं।
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज पार्टी में गुटबाजी और चुगलखोरी के खिलाफ आगाह करते हुए युवाओं का आह्वान किया कि आने वाले वक्त में वे ही पार्टी को आगे बढ़ाएंगे, लिहाजा वे अनुशासन में रहें और समाजवादी साहित्य पढ़कर खुद को भविष्य के लिए तैयार करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि वे चुगलखोरी से बचें और पार्टी की मजबूती के लिए काम करें।