![एमएनएस नेता ने 3 बरस में किए 5 विवाह, पत्नी संग मारपीट पर केस दर्ज होगा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a323b372eafa6f09483fc41cd7d9b90a.jpg)
एमएनएस नेता ने 3 बरस में किए 5 विवाह, पत्नी संग मारपीट पर केस दर्ज होगा
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता ललित कोल्हे ने बीते तीन सालों में पांच बार विवाह किया है। पांचवीं पत्नी भक्ति से मारपीट के संबंध में पत्र मिलने के बाद उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कोल्हे पर केस दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कोल्हे महाराष्ट्र के जलगांव के उप महापौर हैं।