परेश रावल के विवादित ट्वीट पर अरुंधती ने कहा- मुझे विरोध से फर्क नहीं पड़ता
बॉलिवुड अभिनेता और भाजपा सांसद परेश रावल की ‘आर्मी जीप’ में बांधने वाले विवादित ट्विट पर लेखिका अरुंधती रॉय ने कहा कि उन्हें इस तरह की टिप्पणी से कोई फर्क नहीं पड़ता। परेश रावल ने ट्वीट कर कहा था कि पत्थरबाज़ को आर्मी की जीप से बांधने के बजाय अरुंधती राय को बांधना चाहिए।