पिंकी की वजह से हुआ कंवर संधू पर राजोआणा का हमला
पंजाब के हाई प्रोफाइल आतंकवादी बलवंत सिंह राजोआणा द्वारा पटियाला सेंट्रल जेल के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार कंवर संधू पर हमला किए जाने के बाद दो जेल अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। गौरतलब है कि शनिवार को राजोआणा ने संधू पर उस समय वार किया जब वह जेल में उसका इंटरव्यू करने गए थे।