
सोलर पॉवर ट्री से होगी ऊर्जा की बचत- डा. हर्षवर्धन
सोलर पॉवर ट्री यानी बिजली की बचत। केंद्रीय साइंस एवं तकनीकी और अर्थ मंत्री डा. हर्षवर्धन ने ऐसे ही पेड़ का उद्घाटन किया जो केवल बिजली का ही बचत नहीं करेगी बल्कि इस पर खर्च होने वाले पैसे का भी बचत करेगी। पांच किलोवॉट की बिजली केवल पांच लाख रुपये में मिलेगी ऐसा कहना है डा. हर्षवर्धन का।