![अब स्मृति ने जोड़ा यूपी से नाता, कहा मुरादाबाद की हूं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6736bbc77214cedcdc7f55b9c8a43ee7.jpg)
अब स्मृति ने जोड़ा यूपी से नाता, कहा मुरादाबाद की हूं
जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहारनपुर की रैली में खुद को यूपी वाला बताया उसी दिन उनकी कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने भी एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में खुद को यूपी की बता दिया। क्या यह महज संयोग है या इसमें भविष्य की राजनीति के कुछ संदर्भ तलाशे जा सकते हैं।