![जीप से बांधे युवक की आपबीती, 'बुरी तरह पीटने के बाद मुझे बर्फीले पानी में डूबाते रहे'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e07823c3f35183a93e69922384191867.jpg)
जीप से बांधे युवक की आपबीती, 'बुरी तरह पीटने के बाद मुझे बर्फीले पानी में डूबाते रहे'
पत्थरबाजी से बचने के लिए सेना द्वारा एक कश्मीरी युवक को जीप के आगे बांधने का मुद्दा तूल पकड़ चुका है। यह वीडियो नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शेयर किया था। पीड़ित युवक ने मीडिया से बातचीत में अपने साथ हुई बदसलूकी गहरा आक्राेेश व्यक्त किया है। वह पूछा रहा है कि आखिर उसका कसूर क्या है। उसने तो वोट भी दिया था।