हिन्दू राष्ट्रवाद के बजाए हम भारतीय राष्ट्रवाद के साथ हैंं : येचुरी
सीपीआई :एम: के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी भारतीय राष्ट्रवाद के साथ है, हिन्दू राष्ट्रवाद के साथ नहीं। एेसा कहकर येचुरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और जबरन तरीके से हिन्दुव लागू करने के उसके एजेंडे पर परोक्ष हमला किया है।