![रेल बजट में क्या मिला क्या नहीं मिला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5824b34229bae07ef30a3e39d285240a.jpg)
रेल बजट में क्या मिला क्या नहीं मिला
रेल मंत्री से उम्मीद लगाए बैठे लोगों को उस समय झटका लगा जब यह पता चला कि कोई नई ट्रेन नहीं चलाई जाएगी। लेकिन खुशी इस बात की है कि यात्री किराया नहीं बढ़ाया गया। स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए रेल मंत्री ने साफ सफाई के लिए नया विभाग बनाने की बात कही।