![भारत, मालदीव ने लिया रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने का संकल्प](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/96b69788f7e05e2f30f4cfec6460ca75.jpg)
भारत, मालदीव ने लिया रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने का संकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति अबदुल्ला यमीन अब्दुल गयूम के बीच आतंकवाद और कट्टरपंथ से मुकाबला करने समेत व्यापक विषयों पर चर्चा की गई और दोनों देशों ने रक्षा सहयोग समझौता करने के अलावा द्विपक्षीय सहयोग को विस्तार देने के पांच समझौते किए।