![संकट में ग्रीनपीस इंडिया, सिर्फ एक महीना बचा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8eab1c04518b72dc4a3abed46016906b.jpg)
संकट में ग्रीनपीस इंडिया, सिर्फ एक महीना बचा
बंद होने की चुनौती से जुझ रही ग्रीनपीस इंडिया के पास अपने अस्तित्व को बचाने के लिये सिर्फ एक महीना है। संस्था के पास अपने कर्मचारियों के वेतन और अन्य खर्चों के लिये सिर्फ महीने भर का पैसा बचा है। गृह मंत्रालय की कार्रवाई को ‘चुपके से गला घोंटने’ जैसा बताते हुए ग्रीनपीस इंडिया ने मंत्रालय को चुनौती दी है कि वो मनमाने तरीके से दंड लगाना बंद करे और इस बात को स्वीकार करे कि वो ग्रीनपीस इंडिया को उसके सफल आंदोलनों की वजह से बंद करना चाह रहा है।