![ग्रीन पीस मामले में गृह मंत्रालय को सुप्रीम कोर्ट का झटका](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3438ff6ebbc13a318d23b6f833b76130.jpg)
ग्रीन पीस मामले में गृह मंत्रालय को सुप्रीम कोर्ट का झटका
गृह मंत्रालय को उस समय झटका लगा जब दिल्ली उच्च न्यायालय ने गैर सरकारी संगठन ग्रीनपीस पर विदेशी फंड पर लगी रोक को हटा दिया। अदालत ने विदेशी चंदे को प्राप्त करने पर लगाई गई रोक को असंवैधानिक, एकपक्षीय और गैरकानूनी कदम माना। इस फैसले को गैर सरकारी संगठनों ने लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी की जीत बताया।