![भाजपा मेें जाएंगे मांझी?](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/25f865291c10cde4f9e8e19b06f6106c.gif)
भाजपा मेें जाएंगे मांझी?
बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बगावती रूख अख्तियार कर लिया है। पार्टी के नेतृत्व को नकारते हुए मांझी ने दो टूक कह दिया कि पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाने का अधिकार केवल विधायक दल के नेता यानी मुख्यमंत्री को है।