जेट एयरवेज के विमान में बम की अफवाह, एक यात्री हिरासत में
गुजरात के अहमदाबाद से 125 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर मुंबई जा रहे जेट एयरवेज के एक विमान को उसमें बम होने की अफवाह पर उड़ान भरने से रोक दिया गया। व्यापक जांच-पड़ताल के बाद ही विमान को उड़ान भरने की इजाजत दी गई जिससे दो घंटे का विलंब हो गया। जिस यात्री की सीट के नीचे से बम लिखी पर्ची मिलने पर यह अफवाह फैली उसे हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।