![नारेबाजी विवाद: छात्रों की सजा पर जेएनयू ले रहा है कानूनी राय](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ef1c00ec2da44d988faa331a7b433f83.jpg)
नारेबाजी विवाद: छात्रों की सजा पर जेएनयू ले रहा है कानूनी राय
पिछले दिनों जेएनयू में आयोजित एक विवादित कार्यक्रम और उसमें कथित तौर पर संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन में की गई नारेबाजी के मामले में कुछ छात्रों को सजा देने के मुद्दे पर जेएनयू ने कानूनी राय मांगी है। कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर राष्ट्र विरोधी नारे भी लगाए गए थे।