![जाट आरक्षण विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी, आज विधानसभा में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/763a8ce9113237d175455075ed7ad821.jpg)
जाट आरक्षण विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी, आज विधानसभा में
हरियाणा मंत्रिमंडल ने सोमवार को जाट आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी। इससे एक दिन पहले ही जाट नेताओं ने आरक्षण की मांग को लेकर एक बार फिर से हड़ताल करने की धमकी दी थी। यह विधेयक आज ही विधानसभा में पेश किया जाना है।