![तीन तलाक की प्रथा तुरंत बंद होनी चाहिए: जावेद अख्तर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7ecc04c46b3bd004047d6f2867e34398.jpg)
तीन तलाक की प्रथा तुरंत बंद होनी चाहिए: जावेद अख्तर
मशहूर शायर और पूर्व सांसद जावेद अख्तर ने कहा है कि तीन तलाक की प्रथा तुरंत बंद होनी चाहिए और समान नागरिक संहिता के बारे में सरकार को ड्राफ्ट तैयार कर उसे लोगों के सामने लाकर बहस करानी चाहिए।