![अमेरिका ने कहा, मोदी को अच्छा मित्र मानते हैं ओबामा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/23b57cd9ebe0c033060e5e358357cd9d.jpg)
अमेरिका ने कहा, मोदी को अच्छा मित्र मानते हैं ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक अच्छा मित्र मानते हैं और दोनों देशों ने कई परियोजनाओं पर मिलकर काम किया है। व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव एरिक शुल्ज ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम भारत सरकार के साथ नजदीकी सम्पर्क में हैं। राष्ट्रपति ओबामा प्रधानमंत्री मोदी को एक अच्छा मित्र मानते हैं। हमने कई परियोजनाओं पर सहयोग किया है।