![कल पहली बार खेलेंगे, न्यूयॉर्क एक्सचेंज की घंटी बजाएंगे तेंदुलकर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e7f99cf22bca7bd832512cecc66e9d5f.jpg)
कल पहली बार खेलेंगे, न्यूयॉर्क एक्सचेंज की घंटी बजाएंगे तेंदुलकर
क्रिकेट को वैश्विक खेल बनाने की कवायद में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कल से शुरू हो रही तीन मैचों की पहली आल स्टार्स सीरिज के जरिये पहली बार अमेरिकी सरजमीं पर खेलेंगे। सचिन तेंदुलकर और आस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न आज न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज की ओपनिंग बेल बजाएंगे और दुनिया के सबसे बड़े स्टाक एक्सचेंज में यह रस्म अदा करने वाले वे पहले क्रिकेटर हैं।