स्वामी हुए संतुष्ट, चिदंबरम निराश, अमर्त्य ने कहा राजन का जाना दुखद
भाजपा के राज्यसभा सदस्य अौर राजन के दूसरे कार्यकाल का मुखर विरोध करने वाले सुब्रहमण्यम स्वामी राजन के फैसले से संतुष्ट बताए जा रहे हैं। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के दूसरे कार्यकाल का आग्रह ना करने के फैसले को देश के लिए 'दुखद' बताते हुए कहा कि भारत दुनिया के सबसे दक्ष आर्थिक विचारकों में से एक खो रहा है।