![मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, बोले ओआरओपी का वाद किया पूरा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/21f1ca6c69155eec66e0d83f0a5dea67.jpg)
मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, बोले ओआरओपी का वाद किया पूरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के सुमदो में सेना औऱ आईटीबीपी जवानों के साथ दिवाली मनाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) के क्रियान्वयन के लिए 5,500 करोड़ रूपये का भुगतान कर पूर्व में किए गए वादे को पूरा कर दिया गया है।