थलसेना-वायुसेना को 'नए सेनापति' मिले
देश की थलसेना और वायुसेना को शनिवार को 'नए सेनापति' मिल गए। जनरल विपिन रावत नए थल सेनाअध्यक्ष का पद संभाल लिया है। निवर्तमान सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने रावत को कमान सौंपी। इससे पहले सुहाग ने अंतिम बार सेना की ओर से दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर निरीक्षण किया। इसी तरह वायुसेना की कमान एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा को सौंपी गई है। निवर्तमान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने धनोवा को यह कमान सौंपी।