ये हादसा भुवनेश्वर के बोमिखल इलाके में हुआ है। फ्लाईओवर के मलबे में अभी भी 5 मजदूरों के फंसे होने की खबर है। घटनास्थल पर ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन की टीम बचाव कार्य में जुट गई है।
सुवर्णा ने कहा, "मेरे साथ जैसा जून में हुआ था वैसी ही घटना मेरे साथ कल फिर से घटित हुई। दिव्यांग होने के बाद भी मुझे ऊपर की बर्थ दी गई जबकि मैंने विशेष श्रेणी (दिव्यांग कोटे) से टिकट लिया था।"