![यूपी में भाजपा का परचम लहराया, पंजाब में कांग्रेस आगे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/db6b76e018ba1405396890e2358a488f.jpg)
यूपी में भाजपा का परचम लहराया, पंजाब में कांग्रेस आगे
उत्तर प्रदेश में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर है। पीएम मोदी और अमित शाह की जुगलबंदी ने सपा और बसपा को तार-तार करते हुए जीत की प्रचंड पताका लहराई है। अब तक के रुझानों में पार्टी को दो तिहाई से ज्यादा बहुमत मिलता दिख रहा है।