![चैंपियंस ट्रॉफी: बांग्लादेश को कमतर समझना पड़ सकता है महंगा, कभी भारत का सपना कर दिया था चकनाचूर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d22f2278e2701a25987102002df09fa9.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी: बांग्लादेश को कमतर समझना पड़ सकता है महंगा, कभी भारत का सपना कर दिया था चकनाचूर
चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत और बांग्लादेश की टीमें मुकाबला करेंगी। इस दौरान भले ही बांग्लादेश की टीम को कमजोर मानी जा रही हो, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि बांग्लादेश को कमतर नहीं समझना चाहिए।