![आईएसआई निदेशक बिमल कुमार रॉय बर्खास्त](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8eddeff1a1964985aa7053bd7ac4ae75.jpg)
आईएसआई निदेशक बिमल कुमार रॉय बर्खास्त
कोलकाता में प्रतिष्ठित भारतीय सांख्यिकी संस्थान आईएसआई के निदेशक बिमल कुमार रॉय को उनके पद से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई इस आशंका के आधार की गई है कि वह अनुशासनहीनता एवं वित्तीय अनियमितता सहित नुकसान करने वाली कार्रवाई कर सकते हैं।