![इन्फोसिस पर सेबी की निगाह, सिक्का निवेशकों को संबोधित करेंगे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4df7320ed31f814aef69f75c911fa0fb.jpg)
इन्फोसिस पर सेबी की निगाह, सिक्का निवेशकों को संबोधित करेंगे
इन्फोसिस के निदेशक मंडल व संस्थापकों के बीच जारी खींचतान के मद्देनजर इस प्रमुख आईटी कंपनी के सीईओ विशाल सिक्का सोमवार को मुंबई में संस्थागत निवेशकों से मिलने जा रहे हैं। वहीं, बाजार नियामक सेबी इन्फोसिस के ताजा घटनाकम पर नजदीकी से निगाह रखे हुए है।