![केरल: एटीएम से रुपये निकालना है तो रहें सावधान, हाई टेक चोरी का मामला आया सामने](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/42f72679722b53b7a6bbab57c6de48c2.jpg)
केरल: एटीएम से रुपये निकालना है तो रहें सावधान, हाई टेक चोरी का मामला आया सामने
अगर आप एटीम से रुपये निकाल रहे हैं तो थोड़ी सावधानी बरतें क्योंकि जरा सी असावधानी से आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। जी हां, केरल में एटीएम से अपनी तरह का पहला हाई टेक चोरी का मामला सामने आया है जिसमें अंतरराष्ट्रीय गिरोह शामिल है।