![बुरहान से तुलना : मीडिया पर भड़के आईएएस टॉपर फैसल ने दी इस्तीफे की धमकी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9b0e36765f59b2a046cba4faf999ab79.jpg)
बुरहान से तुलना : मीडिया पर भड़के आईएएस टॉपर फैसल ने दी इस्तीफे की धमकी
2009 की सिविल सेेवा में देशभर से टाॅॅप करने वाले जम्मू कश्मीर के शाह फैसल ने उनकी तुलना घाटी में मारे गए हिज्बुल आतंकी कमांडर बुरहान वानी से करने पर मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली है। घाटी में शिक्षा विभाग के प्रमुख फैसल की कश्मीर से सिविल सेवा परीक्षा टॉप करने पर खूब तारीफ हुई थी। लेकिन अब फैसल ने मीडिया के प्रोपगेंडा का विषय बनने पर त्यागपत्र की धमकी दे डाली है।