![नोटबंदी : तोड़ी एटीएम की कतार, खानी पड़ी जेल की हवा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a479b41502ac23fa65d73533459a993d.jpg)
नोटबंदी : तोड़ी एटीएम की कतार, खानी पड़ी जेल की हवा
नोटबंदी के इस भीषण दौर में अगर आप एटीएम की कतार तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं तो यह आपको नुकसान पहुंचा सकता है। यहां तक कि आपको इस अपराध के एवज में जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। सबसे बड़ी जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में ऐसा ही वाकया देखने को मिला है।