![जिमनास्टिक में भारत की उम्मीदों का भार दीपा पर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e75679818d00d861c6ec7fcc35ecaea2.jpg)
जिमनास्टिक में भारत की उम्मीदों का भार दीपा पर
जिमनास्टिक में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर इतिहास का पहला अध्याय लिख चुकी दीपा कर्मकार रविवार को जब रियो खेलों में उतरेंगी तो उनकी निगाहें नयी ऊंचाई छूने पर लगी होंगी। इस स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करने वाली दीपा पहली भारतीय महिला हैं।