![चीन ने ओलंपिक चैंपियन तियान और झाओ को टीम से हटाया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9cc25371bfac556010b440d30a6da08a.jpg)
चीन ने ओलंपिक चैंपियन तियान और झाओ को टीम से हटाया
तियान क्विंग और झाओ युनलेई की ओलंपिक चैंपियन जोड़ी अगले महीने रियो ओलंपिक में अपने महिला बैडमिंटन युगल स्वर्ण पदक का बचाव नहीं कर पाएंगी क्योंकि चीन की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (एनओसी) ने उनको टीम में नहीं रखा है।