फिल्म ‘कहानी-2’ और ‘बेगम जान’ जैसी एक के बाद एक हिट फिल्में देने वालीं बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा विद्या बालन एक फिर अपने दिसंबर धमाके के साथ फुल इंटरटेनमेंट फिल्म में वापस आ रही हैं।
चाइना प्रोडक्ट डाउन-डाउन के कितने भी नारे लगा लो, लेकिन यह सच है कि हिंदी फिल्मों के लिए चीन नया बाजार बन कर उभरा है। दंगल की सफलता ने इसे साबित भी कर दिया है।