![आईओए का मामला, भाजपा के सांसद ने खेल मंत्री पर ही उठाए सवाल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/845dbf581a6db5bdaf78a0cc24275497.jpg)
आईओए का मामला, भाजपा के सांसद ने खेल मंत्री पर ही उठाए सवाल
सुरेश कलमाड़ी को आईओए में अध्यक्ष बनाए जाने पर खेलमंत्री एवं भाजपा नेता विजय गोयल की आपत्ति पर भाजपा के ही सांसद बृज भूषण सिंह ने ही सवाल उठा दिए हैं। सिंह ने आईएओ के फैसले का समर्थन किया है। वहीं कांग्रेस नेता अजय माकन ने गोयल का समर्थन करते हुए इस फैसले को खिलाड़ियों के भविष्य पर खतरा करार दिया।