![काल ड्राप का पंगा, कंपनियों ने लिया नई तकनीक का सहारा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/082adb6206101ea955aea2833e03beaf.jpg)
काल ड्राप का पंगा, कंपनियों ने लिया नई तकनीक का सहारा
सेवाओं की खराब गुणवत्ता की शिकायतों से बचने के लिए दूरसंचार कंपनियों ने अब एक नई तकनीक का सहारा लिया है। इसके तहत किसी कॉल के दौरान कनेक्शन टूटने या दूसरी तरफ से आवाज सुनाई नहीं देने की स्थिति में भी कॉल कनेक्टेड दिखती है।